स्कोडा ने भारत में लॉन्च की पहली 7-सीटर एसयूवी कोडिएक, जानिए क्या है इसकी खासियत
नई दिल्ली। भारत में लॉन्च पहली 7-सीटर एसयूवी कार -कार निर्माता कंपनी Skoda ने अपनी 7-सीटर एसयूवी कार कोडिएक भारत में लॉन्च कर दी है। यह देश में स्कोडा की पहली 7-सीटर एसयूवी है। कंपनी ने स्कोडा कोडिएक की कीमत 34.49 लाख रुपए रखी है, जो सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही आती है। 7-सीटर सेग्मेंट में इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट जैसी कारों से रहेगा।
चेक गणराज्य की कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी 7-सीटर एसयूवी Kodiaq भारत में लॉन्च कर दी है। यह देश में स्कोडा की पहली 7-सीटर एसयूवी है। कंपनी ने स्कोडा कोडिएक की कीमत 34.49 लाख रुपए रखी है, जो सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही आती है। 7-सीटर सेग्मेंट में इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट जैसी कारों से रहेगा।
इंटीरियर की बात करें तो कार में ब्लैक फिनिश के साथ डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है। कार में 8- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिररलिंक सपोर्ट करता है।
कार में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 150PS की पावर और 340 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, यह कार 16.25 kmpl का माइलेज देती है।